KBC में नालंदा की बेटी के मुरीद हुए अमिताभ बच्चन, जानिए संगीता ने कितने पैसे जीते

0

बिहार की एक और बेटी ने कमाल कर दिखाया है। नालंदा जिला के राजगीर की रहनेवाली संगीता कुमारी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठीं. फास्टेस्ट फिंगर में संगीता ने सबसे कम समय में सवाल का जवाब दिया । जिसके बाद बिग बी ने उनके नाम की घोषणा की. जिसके बाद संगीता की खुशी का ठिकाना. संगीता ने सबसे पहले बिग बी का पैर छूकर आर्शीवाद लिया. उसके बाद अमिताभ बच्चन संगीता कुमारी को लेकर हॉटसीट पर पहुंचे. कौन बनेगा करोड़पति शो में संगीता कुमारी से सवाल जवाब के सिलसिले को शुरू करने से पहले अमिताभ बच्चन ने संगीता का वीडियो दिखाया. जिसके मुताबिक संगीता पेशे टीचर हैं और बच्चों को साइंस पढ़ाना चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो इन पैसों का क्या करेंगी. तो उनका कहना था कि वो पैसे जीतकर लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाना चाहती हैं. साथ ही संगीता ने अपने संघर्षों के बारे में भी बताया. संगीता ने सदी के महानायक को बताया कि वो डॉक्टर बनना चाहतीं थी . लेकिन आर्थिक और जल्दी शादी होने के कारण वो अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पायी। संगीता के पिता किसान थे इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के हॉस्टल भेजा. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से संगीता को उनके पिता ने वापस बुला. जिसके बाद राजगीर में ही रहकर संगीता ने अपनी पढ़ाई पूरी की. संगीता को मायके से अच्छा ससुराल लगता है. ये बातें खुद संगीता ने बिग बी के एक सवाल के जवाब में बताई.

संगीता कुमारी को उनके ससुराल वालों ने मदद की और उनके ससुर ने उनको आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, और संगीता जी भले ही डॉक्टर नही बन पायीं लेकिन वो एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं . अमिताभ बच्चन ने संगीता से पहला सवाल पूछा. जिसका मूल्य एक हजार रुपए था.

अमिताभ बच्चन के सवाल पर कौन बनेगा करोड़पति की कंटेस्टेंट संगीता कुमारी ने बताया कि हां ये सच है। संगीता ने आगे बताया कि शायद वो पहली ऐसी लड़की हैं जो ये कह रही हैं कि उन्हें मायके से ज्यादा ससुराल अच्छा लगता है। बकॉल केबीसी-11 कंटेस्टेट संगीता कुमारी, ‘शुरू में तो नए घर में आने में हर लड़की को दिक्कत होती है। अरेंज मैरिज होती है तो नया घर और नए लोग मिलते हैं। मेरी शादी के बाद बच्चे भी जल्दी-जल्दी हो गए। तो मैं बच्चों में बिजी रहने लगी लेकिन मैं इन सबके बाद भी पढ़ाई के लिए टाइम निकाल लिया करती थी। धीमे-धीमे मेरे ससुरालवालों ने ये बात समझी कि मुझे पढ़ाई से बहुत लगाव है। मेरे ससुर जी मुझे पढ़ते हुए बहुत देखते थे। ससुर जी देखते थे कि मैं कैसे सारा काम करने और थकने के बाद भी पढ़ने बैठ जाती हूं। तब ससुर जी ने मेरा सपोर्ट करना शुरू किया और आज मैं यहां तक पहुंच गई हूं।’

संगीता ने 12 लाख रुपए जीते

आग में—- डालना मुहावरा को पूरा करें ?
जिसका जवाब था- घी मतलब आग में घी डालना

दूसरा सवाल 2 हजार के लिए
किसे परोसने के लिए चम्मच का इस्तेमाल होता है
जिसका जवाब आइसक्रीम था

तीसरा सवाल 3 हजार के लिए
गजरा बनाने के लिए किसका इस्तेमाल होता है
जिसका जवाब-चमेली था
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने चुटकी लेते पूछा कि क्या आपके पति ने आपके लिए गजरा लाया है . तो उनका क्या जवाब था ये सुनिए
बाइट- गजरा वाला

इसके बाद बिग बी ने चौथा सवाल पूछा जिसका मूल्य 5 हजार का है
OM BHOORBHUVAH SWAH किसकी शुरुआती पंक्ति है
जिसका जवाब गायत्री मंत्र था. इस दौरान संगीता ने गायत्री मंत्र गाकर भी सुनाया

10 हजार के लिए पांचवा सवाल पूछा गया. जिसमें एक आवाज को सुनकर जानवर को पहचाना था?
जिसका सही जवाब- सिंह था

छठा सवाल 20 हजार के लिए
लाल रक्त कोशिकाएं शरीर के किस अंग से ऑक्सीजन लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंचाती हैं
संगीता ने इसका भी सही जवाब फेफड़ा दिया. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि आपने जो मेडिकल की तैयारी की थी वो आज आपके काम आ गया

अब बारी सातवें सवाल की थी. जिसका मूल्य 40 हजार रुपए था
इस दौरान रामलीला फिल्म का वीडियो दिखाया गया और पूछा गया कि ये अभिनेत्री कौन हैं जिन्होंने लीला के मां की भूमिका निभाई
संगीता को इस सवाल का जवाब नहीं आता था. जिसके बाद उन्होंने लाइफ लाइन का प्रयोग किया. जिसका सही
जवाब- सुप्रिया पाठक

 

80 हजार रुपए के लिए आठवां सवाल पूछा गया
भरनी, कचनी, तांत्रिक , गोदना, कोहबर किस चित्रकला की विशेषता है ?
संगीता कुमारी ने इसका सही जवाब मधुबनी चित्रकला दिया

1 लाख 60 हजार के लिए नौंवा सवाल पूछा गया
जिसमें एक खिलाड़ी की तस्वीर दिखाई गई पूछा गया कि इस भारतीय खिलाड़ी को पहचान जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत है ?
संगीता ने इसका सही जवाब- मीराबाई चानू दिया

इसके बाद 3 लाख 20 हजार रुपये का प्रश्न पूछा गया
भारत में महिला एंब बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला नारी शक्ति सम्मान किस दिन दिया जाता है ?
संगीता ने इसका सही जवाब 8 मार्च दिया. क्योंकि 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है

अब 6 लाख 40 हजार के लिए 11वां सवाल पूछा गया
1999 में सुष्मा स्वराज ने किस नेता के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था
संगीता ने काफी देर तक जवाब का हल ढूढने की कोशिश की फिर लाइफलाइन लिया. हालांकि इसका जवाब- सोनिया गांधी था. लेकिन संगीता ने फ्लिप द क्वशचेन के तहत अपना सवाल बदलवा लिया.

अब 6 लाख 40 हजार के लिए लाइफलाइन के बाद सवाल पूछा गया कि
भूमिबोल अतुल्जेय की जगह राजा राम दसम किस देश के शासक बने
संगीता ने इसका सही जवाब थाइलैंड दिया
अब बारी 12 लाख 50 हजार के लिए सवाल का था
जिसमें पूछा गया कि महाभारत के अनुसार किस पुत्र ने एक बार युद्ध में अर्जुन का वध कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें उनकी पत्नी उलूपी द्वारा फिर से जीवित किया गया था?

इस दौरान संगीता ने अपने बचे दोनों लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया. पहले फीफ्टी फीफ्टी और फिर बाद में एक्सपर्ट एडवाइस का भी इस्तेमाल किया. जिसका जवाब- बभ्रुवाहन था

उन्होंने 25 लाख रुपए के सवाल पर गेम क्विट करने का फैसला किया था. उनका 25 लाख रुपए के लिए सवाल था- किस वैज्ञानिक के नाम पर PERIODIC TABLE में कोई रसायनिक तत्व नहीं है. शो के रूल के हिसाब से इस सवाल का जवाब देने के लिए संगीता के सामने चार ऑप्शन रखे गए थे- A. अल्बर्ट आइंस्टीन, B. अल्बर्ट नोबेल, C. थॉमस एडिसन, D. एनरिको फर्मी

संगीता को सही जवाब नहीं पता होने के कारण उन्होंने क्विट करने का फैसला किया क्योंकि उनके पास अब कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. खैर इस सवाल का सही जवाब था- थॉमस एडिसन. हालांकि अगर वह इस सवाल का जवाब देती तो भी गलत होता. क्योंकि उन्होंने जो जवाब दिया था वो सही नहीं था. और वो इस तरह 12 लाख 50 हजार रुपए लेकर घर गईं. लेकिन वो संदेश देकर गईं कि अगर आपने ने पढ़ाई की है तो आज न कल काम जरूर आएगा

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…