
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए. तेजस्वी यादव मुंगेर में नीलम देवी के लिए वोट मांगने गए थे। लेकिन इस दौरान मंच ही टूट गया। जिसमें तेजस्वी यादव मंच से नीचे गिर गए।
मंच टूटने के बाद अफरातफरी
मंच के टूटने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सभा में उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक जिस मंच से तेजस्वी यादव भाषण देने वाले थे उस मंच पर जरुरत से ज्यादा लोगों के चढ़ जाने के कारण ही मंच टूट गया। गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. तेजस्वी यादव भी बाल बाल बच गए
इसे भी पढ़िए-अकूत संपत्ति की मालिकन हैं अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी.. जानिए कितनी है संपत्ति

मंच पर 50 से ज्यादा लोग थे मौजूद
मुंगेर प्रखंड के चरवाहा स्कूल परिसर में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में तेजस्वी यादव के पहुंचने के बाद काफी लोग मंच पर आ गए। मंच से स्थानीय नेताओं ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे। मंच से ही जय प्रकाश नारायण यादव ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि आपलोग मंच को खाली कर दें। लेकिन किसी ने नहीं सुनी और मंच टूट गया।
इसे भी पढ़िए-टाल में फिर शुरू होगा गैंगवार ? अनंत सिंह और विवेका पहलवान के बीच जंग की पूरी कहानी.. जानिए
नीलम देवी हैं कांग्रेस उम्मीदवार
मुंगेर लोकसभा सीट से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस उम्मीदवार हैं. नीलम देवी का मुकाबला जेडीयू के ललन सिंह से है. इस वजह से यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है ।