रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक ने 4 को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत

0

बिहार के नवादा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू ट्रक ने चार लोगों को रौंद डाला है. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है

मृतकों की पहचान हुई
हादसा पटना-रांची रोड यानि एनएच 31 पर रजौली अनुमंडल कार्यालय के पास हुआ. हादसे के शिकार हुए सभी लोगों को पहचान हो गई है . सभी हिसुआ के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि हिसुआ बाजार के काली मंदिर के रहने वाले केशव प्रसाद, शिव स्वर्णकार, लाटो कन्धवे झारखंड के झारखंडी धाम से पूजा कर नवादा लौट रहे थे. इसी दौरान तीनों को गिट्टी लदे ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें तीनों की मौत हो गई. जबकि रजौली के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद की हालत चिंताजनक है. उन्हें इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है

फरार हुआ ट्रक ड्राइवर
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर नवादा की तरफ फरार होने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग अपनी गाड़ी से बाहर निकल बातचीत कर रहे थे तभी ट्रक काल बनकर आया और सभी चारों को रौंदा डाला. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रजौली के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …