कोचिंग संचालक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0

अभी अभी एक बड़ी खबर नवादा से आ रही है । जहां एक कोचिंग संचालक पर जानलेवा हमला हुआ है । जिसमें कोचिंग संचालक गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

क्या है पूरा मामला
मिथुन कुमार नवादा के नगर थाना इलाके में अपना गणित का कोचिंग चलाते हैं। वे सुबह सुबह अपने कोचिंग क्लास जा रहे थे। जैसे ही वे आरमएमडब्ल्यू गली के पास पहुंचे. वैसे तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी.

बंदूक के कुंदे से सिर पर प्रहार
हो हल्ला सुनकर बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग जुट गए. मोहल्ले वालों को इक्ट्ठा होता देख बदमाश फरार हो गए । लेकिन जाते-जाते बंदूक के कुंदे से युवक के सिर पर जोरदार प्रहार किया। जिसमें वो गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नवादा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली भी बरामद किया है। फिलहाल घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …