कहां दिनदहाड़े बैंक मैनेजर को गोलियों से भून डाला.. जानिए

0

अरवल के बैंक आफ बड़ौदा ब्रांच में तैनात बैंक मैनेजर आलोक चंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार की सुबह अपराधियों ने जहानाबाद-अरवल रोड पर निहालपुर छिलका के पास गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उन्हें तीन गोलियां मारी ,जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बैंक मैनेजर आलोक चंद्रा नवादा जिला के वारसलीगंज थाना के कुटरी गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर आलोक चंद्रा ड्यूटी के लिए सोमवार की सुबह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से जहानाबाद से अरवल जा रहे थे। जैसे ही वो निहालपुर छिलका के पास पहुंचे। वैसे ही अरवल की ओर से एक अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाश आए। और निहालपुर छिलका के पास उनकी बाइक रुकवा दी। बदमाशों ने सड़क के किनारे ले जा कर शरीर में सटा तीन गोलियां उतार दी। बगल के खेत में घास काट रही महिलाओं ने बताया है कि गोली मारने के बाद अपराधी वापस अरवल की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही परसबिगहा थाना अध्यक्ष अमन आनंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।उधर, जैसे ही उनकी हत्या की खबर बैंक मैनेजर आलोक चंद्रा के गांव कुटरी पहुंची। गांव में मातम पसर गया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो गया ? घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो कोई सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के पास मौजूद महिलाओं से अपराधियों का हुलिया पूछ रही है ताकि उन्हें पकड़ा जा सके।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नवादा

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…