नवादा में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक.. मुर्गे अंडे की दुकानें बंद

0

नवादा में कोरोना संक्रमण (Corona virus infection) के बीच मुर्गियों में बर्ड फ्लू ( Bird Flu ) की बात सामने आने से हड़कंप मच गया है. अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत स्थित राजहट में पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत की हुई है

राजहट गांव की मुर्गियों में मिले बर्ड फ्लू के लक्षण
नवादा के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ तरुण कुमार के मुताबिक राजहट के एक पॉल्ट्री फॉर्म में जांच के बाद बर्ड फ्लू का पता चला है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने माना है कि अकबरपुर प्रखंड में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है.

सैनिटाइजेशन के निर्देश
मामले की जानकारी के बाद जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने खुद इलाके का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बर्ड फ्लू का फैलाव दूसरे शहरों या अन्य क्षेत्रों में नहीं हो, इसके लिए सघन सैनिटाइजेशन का काम शुरू करने का आदेश दिया.

सामूहिक किलिंग की भी कार्रवाई की जाएगी
प्रभावी क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में सामूहिक किलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी. क्षेत्र में पॉल्ट्री फॉर्म में मौजूद मुर्गियों को मारा जाएगा. इलाके के आसपास मुर्गी, अंडा, उसके चारे की बिक्री पर भी प्रतिबंध का आदेश जारी हो चुका है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ही पॉल्ट्री स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …