बिहार के नवादा लोकसभा सीट पर छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया। उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है । उनकी किस्मत का फैसला अब 23 मई को होगा। नवादा लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान कई जगहों हिंसा की भी वारदात हुई। जिसमें एक पुलिसवाले को चोट लगी है। तो वहीं, एक बूथ ईवीएम को ही तोड़ डाला गया।
इसे भी पढ़िए-जमुई लोकसभा सीट: पासवान को क्यों लग रहा है बुझ जाएगा चिराग ?
कहां तोड़ा गया ईवीएम
कौआकोल प्रखंड के केवाली गांव में बूथ संख्या 215 की पर लोगों ने ईवीएम के कंट्रोल यूनिट को तोड़ दिया। इस मामले में कौआकोल पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है । जबकि बाकियों की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ जारी है। बताया जा रहा है कि एक तरफा वोट जाने को लेकर कुछ लोग नाराज हो गए थे. जिसके चलते आपस में मारपीट हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने ईवीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसकी वजह से मतदान का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया.
इसे भी पढ़िए-नवादा में वोटिंग का टूटा रिकॉर्ड, लेकिन 4 बूथों एक भी वोटर ने नहीं डाला वोट.. जानिए क्यों
Election Commission: There have been some incidents where EVMs have been damaged. 6 incidents in Andhra Pradesh, 5 in Arunachal Pradesh, 1 in Bihar, 2 in Manipur and 1 in West Bengal. #IndiaElections2019 pic.twitter.com/g5zUArCDZd
— ANI (@ANI) April 11, 2019
कहां कहां हुई मारपीट और पथराव
अकबरपुर के सवैया गोपालपुर गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों में झड़प हुई। इस दौरान बूथ पर सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी जख्मी हुए। वहीं गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बनियबीघा बूथ पर उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पथराव किया। बाद में एएसपी अभियान कुमार आलोक दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया।