नवादा वासियों के लिए खुशखबरी- कहां से कहां तक बनेगा नया बाइपास.. जानिए

0
27.5 करोड़ से अतौआ-कादिरगंज बाइपास का होगा निर्माण

नवादा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब नवादा शहर में जाम नहीं लगेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने रोड मैप तैयार कर लिया है।

सदभावना चौक से सूरज पेट्रोल पंप तक बनेगा डिवाइडर

नवादा शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए सदभावना चौक से सूरज पेट्रोल पंप तक सड़कों पर डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही प्रजातंत्र चौक से रेलवे क्रॉसिंग तक भी डिवाइडर बनाए जाएंगे। जिसके बाद सड़क पर चलने वाले गाड़ियां एक लेन में चलेंगी। इसके अलावा मंगर बिगहा, गोंदापुर रोड आदि को दुरूस्त कराया जाएगा।

इसे भी पढ़िए-पार नवादा मोगलाखार रेल फाटक पर बन रहा है रबर सर्फेश

27.5 करोड़ से अतौआ-कादिरगंज बाइपास का होगा निर्माण

नवादा के डीएम कौशल कुमार ने बताया कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए बाइपास का निर्माण कराया जाएगा। डीएम कौशल कुमार के मुताबिक 27.5 करोड़ की लागत से अतौआ-कादिरगंज मिनी बाइपास निर्माण होगा। जिसके बाद बड़ी गाड़ियां शहर में प्रवेश नहीं करेंगी। जिससे जाम की समस्या कम होगी।

बुधौल बस पड़ाव कराया जा रहा है दुरुस्त

नवादा के डीएम कौशल कुमार ने ये भी बताया कि बुधौल बाइपास पर स्थित बस स्टैंड को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। उनके मुताबिक काम पूरा जाने के बाद नवादा शहर में बस के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी।

आपको बता दें कि नवादा शहर में सुबह 10 बजे से ही जाम लग जाता है । जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही समय की भी बर्बादी होती है। 15 मिनट का रास्ता तय करने में कभी कभी घंटा भर से भी ज्यादा वक्त लग जाता है। ऐसे में डिवाइडर और मिनी बाइपास बनने से लोगों को जाम से राहत मिल सकता है ।

इसे भी पढ़िए-नवादा एसपी की कार्रवाई, पुलिसवालों पर गिरी गाज

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …