नवादा जिलावासियों के लिए दो अच्छी खबर है। नवादा जिले में जल्द ही पंचायती राज ट्रेनिंग इंस्टीच्युट खुलेगा। इसका ऐलान पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने किया। उन्होंने नवादा जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी को इसके लिए जमीन चिह्नित करने का आदेश भी दिया। प्रधान सचिव मीणा ने कहा कि जल्द ही ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भवन बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा।
जिला परिषद कर्मियों को 7वां वेतन के साथ मिलेगा 16 माह का बकाया
नवादा जिला परिषद के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें 16 महीनों से बकाया सैलरी मिलेगी। सैलरी नहीं मिलने की वजह से नवादा जिला परिषद के सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गई है। पंचायती राज के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने जिला परिषद के कर्मियों के बकाये वेतन के मुद्दे पर निर्देश देते हुए कहा कि जिला परिषद में ग्रांट का तकरीबन 5 करोड़ रुपए उपलब्ध है। यदि सरकारी कर्मी 7वां वेतन के साथ ही बकाया वेतन लेना चाहते हैं तो इस बारे में जिला पर्षद निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। नवादा जिला परिषद के अध्यक्ष पुष्पा देवी ने भी जिला परिषद कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन दिए जाने की बात कही। अब उम्मीद है कि जल्द ही जिला परिषद कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन मिलेगा ।