बिहारशरीफ के पास एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए.
गंगा स्नान करने जा रहे थे बाढ़
दरअसल, ये सारे लोग नवादा से बाढ़ के उमानाथ घाट गंगा स्नान करने जा रहे थे. लेकिन जैसे बोलरो बिहारशरीफ से थोड़ा आगे भागनबीघा पहुंचा. तो वहां हादसे का शिकार हो गया.
ओवरटेक के चक्कर में पलटा
बताया जा रहा है कि बोलरो काफी तेज रफ्तार में थी और दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर का नियंत्रण खोया और पलट गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि दस लोग जख्मी हो गए
कौन कौन घायल
हादसे में नवादा जिला के चंदवारा गांव की रहने वाली बुधनी देवी (80 वर्ष ) की मौत हो गई। जबकि रहुई थाने के रानी बिगहा गांव की रहने वाली 30 साल की गिरिजा देवी, 25 साल के मोनू कुमार, मेसकौर के चंदवारा गांव निवासी 45 वर्षीय राम खेलावन, 40 वर्षीय कारू चौहान, 62 वर्षीय परोगी चौहान, 50 वर्षीया शकुंती देवी समेत कुल दस लोग जख्मी हुए हैं। चालक भी जख्मी है। चालक को छोड़ सभी जख्मी एक दूसरे के रिश्तेदार है।