‘घूसखोर’ डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार

0

निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर डिप्टी कलेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम ने उन्हें उनके दफ्तर से ही घूस लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल, सासाराम के डिप्टी कलेक्टर यानि वरीय उपसमाहर्ता गगन राम को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे एक महिला से बतौर 10 हजार रुपए की घूस ले रहे थे। करगहर की रहनेवाली एक महिला से डिप्टी कलेक्टर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बताया जा रहा है महिला से उनकी जमीन पर से धारा 144 हटाने के एवज में ये घूस मांगा गया था। उनकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही अनुमंडल से लेकर जिला कार्यालय तक में सनसनी फैल गयी। गिरफ्तार डिप्टी कलेक्टर गगन राम को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। निगरानी विभाग के डीएसपी बीके वर्मा के मुताबिक गगन राम की गिरफ्तारी रंगे हाथ हुई है।
क्या है मामला
दरअसल, पीड़ित महिला ने कई दिन पहले निगरानी विभाग में गगन राम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महिला का आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर जमीन पर से धारा 144 हटाने के लिए मोटी रकम मांग की थी लेकिन 10 हजार रुपये में डील हुई। महिला की शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने पहले आरोप की जांच की। फिर घूसखोर डिप्टी कलेक्टर के लिए जाल बिछाया। निगरानी की टीम पिछले कई दिनों से सासाराम में कैंप कर रही थी। जब महिला घूस देने पहुंची तभी निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम डिप्टी कलेक्टर गगन राम को सासाराम से अपने साथ पटना ले आई है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नवादा

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…