नवादा एसपी की कार्रवाई, पुलिसवालों पर गिरी गाज

0

नवादा जिला के एसपी हरी प्रसाथ ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष को जहां चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं,मुंशी को सस्पेंड कर दिया है। मामला नवादा जिला के सिरदला थाने की है। एसपी हरी प्रसाथ ने सिरदला थाने के मुंशी सदानंद प्रसाद यादव को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। जबकि सिरदला के थानाध्यक्ष राजकुमार को फटकार लगाई है।

क्या है मामला
दरअसल, नवादा के एसपी हरी प्रसाथ सिरदला थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां वो बहुत गड़बड़ियां दिखी। सबसे पहले उन्होंने पुलिसवालों के हाजिरी रजिस्ट्रर मंगवाया जिसमें कई गड़बड़ियां थी। इसके बाद छुट्टी पर गए सिपाहियों का ब्योरा मांगा तो मुंशी नहीं दे पाए। जिससे एसपी हरी प्रसाथ नाराज हो गए और तुरंत मुंशी को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, थानाध्यक्ष राजकुमार को फटकार लगाते हुए दो दिनों के भीतर मालखाना समेत अन्य त्रुटियों को दूर करने का आदेश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को ये भी बताया कि दो दिनों के भीतर थाना में कार्यरत सिपाही की छुट्टी स्वीकृति पंजी नहीं दिखाया तो उन्हें भी सस्पेंड कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि एसपी का ये औचक निरीक्षण नहीं था। एक हफ्ते पहले ही थाना को सूचित कर दिया था कि एसपी साहब निरीक्षण पर आएंगे। इसके बावजूद लापरवाही की गई थी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …