नवादा जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 23 जून तक बंद रहेंगे। नवादा जिले में प्रचंड पड़ रही गर्मी और लगातार चल रही लू के वजह से समाहर्ता कौशल कुमार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 23 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। नए आदेश के मुताबिक आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय अब 23 जून तक बंद रहेंगे। जबकि आठवीं से ऊपर तक के सभी स्कूल सुबह 11 बजे तक ही खुलेंगे। इससे संबंधित आदेश की प्रति डीईओ समेत तमाम पदाधिकारियों और स्कूलों को भेज दिया गया है। आपको बता दें पहले 20 जून तक ही गर्मी की छुट्टी थी । लेकिन प्रचंड गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक गर्मी और लू से कोई भी हीट स्ट्रोक जैसे रोगों का शिकार हो सकता है। रोजाना जिला में दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं । डॉक्टरों के मुताबिक लू से बचने के लिए दिन में कम से कम सात लीटर पानी पीना चाहिए। साथ ही दिन में चार-पांच बार नमक और चीनी का घोल पीने की सलाह दी है। इसके अलावा ढीले सूती वस्त्र पहनकर ही घर से निकलने की बात कही ।
नवादा जिला में 23 जून तक गर्मी की छुट्टी
summer vacation in nawada,school reopen in nawada after summer vacation,loo,heatwave,heatstroke,nalanda,nawada news,nalanda live,गर्मी की छुट्टी,23 जून तक स्कूल बंद,नवादा में गर्मी की छुट्टी,लू,लू से कैसे बचें