बिहार में परिजनों ने कोरोना मरीज को मार डाला..! जानिए पूरा मामला

0

बिहार में कोरोना वायरस के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. हर रोज केस की संख्या बढ़ रही है. साथ ही अस्पताल में सुविधाओं का ना होना मरीजों के लिए मुश्किल बन रहा है. इस दौरान मरीज के परिजनों की अज्ञानता भी मरीज के लिए जानलेवा साबित हो रहा है .

क्या है पूरा मामला
ताजी हवा दिलाने के चक्कर में भागलपुर में परिजनों ने एक मरीज की जान ले ली. मामला भागलपुर के जवारलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की है .जहां एक परिवार अपने मरीज को तीसरे फ्लोर पर मौजूद ICU से बाहर खींच कर ले आया और कहा कि मरीज को खुली हवा की जरूरत है

इसे भी पढ़िए-आखिर जग गए स्वास्थ्य मंत्री, PPE पहनकर NMCH पहुंचे, मरीजों की खरी खरी

डॉक्टरों ने किया था विरोध
भागलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि वे इसका विरोध किए थे. लेकिन मरीज के परिवार ने एक ना सुनी और मरीज को लेकर खुले मैदान में चले गए ताकि ताजी हवा मिले सके. जिसमें मरीज की मौत हो गई

इसे भी पढि़ए-100 रुपए के चेंज को लेकर सुधा बूथ संचालक का मर्डर, बेटी बोली- एनकाउंटर करो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
यह मामला 19 जुलाई का है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला सामने आया है. एक वीडियो बनाकर डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि मरीज को आईसीयू बेड और ऑक्सीजन ट्रॉली के साथ ही खींच लाया गया. इस दौरान किसी ने मास्क नहीं पहना था. इसको लेकर डॉक्टरों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया है. डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि मना करने पर मरीज के परिजन धमकी दे रहे थे.

इसे भी पढि़ए-बिहार में कोरोना के1625 नए मरीज मिले.. जानिए किस जिले में कितने मरीज

डॉक्टरों की परेशानी
डॉक्टरों का कहना है कि अगर मरीज इलाज में सहायता नहीं करेंगे, तो फिर कोरोना से मुकाबला कैसे किया जाएगा. आपको बता दें कि ये बिहार के सिर्फ एक अस्पताल की तस्वीर नहीं है, बल्कि कई अस्पतालों में ऐसा ही हो रहा है. फिर चाहे वो भागलपुर हो या फिर राजधानी पटना.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In रोचक खबरें

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …