एक प्रेमी चुपके से अपनी प्रेमिका को फोन गिफ्ट करने गया था. क्योंकि प्रेमिका के घरवालों ने उसका फोन छीन लिया था. जिसकी वजह युवक अपनी प्रेमिका से बात नहीं कर पा रहा था. लेकिन जैसे ही वो फोन देने लड़की के गांव पहुंचा. गांव वालों ने पकड़कर दोनों की शादी करा दी.
क्या है पूरा मामला
मामला बिहार के भोजपुर जिला के भीमपुरा गांव का है. जहां के रहने वाले निर्मल रवानी की बेटी मधु कुमारी की इमादपुर थाना इलाके के बिहटा गांव के सुदामा साह के बेटे गौतम कुमार के साथ पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
घरवालों ने फोन छीन लिया था
आरा में एक कमरा लेकर पढ़ाई करने वाला गौतम अपनी प्रेमिका मधु से मोबाइल के जरिये घंटों बात किया करता था। इस बात का पता चलने के बाद मधु के घरवालों ने उससे मोबाइल छीन लिया था
प्रेमिका से बात नहीं होने से था परेशान
प्रेमिका से बातचीत न हो पाने से परेशान प्रेमी गौतम मधु के गांव भीमपुरा उसे मोबाइल देने जा पहुंचा। लड़की को फोन देने उसके गांव पहुंचे लड़के से लड़की बोली मुझसे शादी करोगे? प्रेमी ने बोला हां…. तो लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों कि शादी गांव के ही मंदिर में करा दी
गांव के मंदिर में ही शादी
गांव के शिव मंदिर के पुरोहित हरि ओझा के सामने दोनों प्रेमी शादी के बंधन में बंध गए। फिर, ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
शादी के बाद परिजनों को खबर दी
शादी के बाद गौतम के परिवार वालों को सूचना दी गई, जिसके बाद वो भी मौके पर पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिए। वहीं, भीमपुरा गांव में हुई इस शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है।