
लॉकडाउन के कारण पहले से निर्धारित कई कार्यक्रम टल रहे हैं। कई परिवार में शादी टाल दी गई है। इसी बीच बिहार के लखीसराय जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शादी टलने से नाराज लड़की ने नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार जिले के टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ रेलवे पुल से एक युवती ने नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है
इसे भी पढ़िए-नालंदा में मुखिया के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार ;.जानिए पूरा मामला
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि स्थानीय अभिमन्यु सिंह की पुत्री आंचल कुमारी उर्फ ट्विंकल शादी टलने से दुखी थी, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। मृतका की मां का कहना है कि रोज की तरह आंचल रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। परिवार के अन्य सदस्य भी अपने-अपने कमरे में चले गए थे। आंचल देर तक अपने कमरे में सोती थी। सुबह उसकी मां जब मॉर्निंग वाक से अपने घर लौटी तो आंचल का कमरा खुला था। लेकिन वह अंदर नहीं थी। जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर परिजन थाना पहुंचे। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि युवती किऊल नदी में उतरने के बाद पानी में छलांग लगाई है। युवती के शव पर किसी प्रकार का जख्म नहीं था।
इसे भी पढ़िए-DGP ने जनता से मांगी भ्रष्ट पुलिसवालों की लिस्ट.. इस नंबर पर करना होगा फोन
तीन मई को होनी थी शादी
आंचल की शादी दरभंगा जिले में तय हुई थी। शादी की तिथि 03 मई को निर्धारित थी। लॉकडाउन की वजह से शादी की डेट बढ़ जाने के कारण वह हमेशा चिंतित रहती थी। बताया जाता है कि आंचल की बात हर दिन उसके मंगेतर से होती थी। परिजनों के अनुसार उस रात भी बात हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि बातचीत के दौरान ही किसी बात पर टकराव हो जाने के कारण युवती ने आत्महत्या के रास्ते को चुना। पुलिस इसको भी ध्यान में रखकर अनुसंधान कर रही है।
इसे भी पढ़िए-बिहार की बहादुर बेटी की मुरीद हुई अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी.. इंवाका ट्रंप ने की तारीफ
मोबाइल जब्त, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस उस मोबाइल के आधार पर बात करने वालों को ट्रेस कर रही है। पुलिस घटना के पूर्व तक आंचल की किस-किस से बात हुई। उसका नंबर ट्रेस कर घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी। लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने शादी की तारीख टलने के कारण युवती के डिप्रेशन में रहने की जानकारी दी है