सुप्रीम कोर्ट में देश के सबसे महंगे वकील ने कहा, माई लॉर्ड मेरा क्लाइंट गरीब है… जज साहब ने ले लिए ‘मजे’

0

सुप्रीम कोर्ट में उस समय रोजक क्षण आया जब देश के सबसे महंगे वालों में शुमार मुकुल रोहतगी ने कहा माय लॉर्ड उनका मुवक्किल गरीब है तब जज मुस्कुराने लगे। इस पर मुकुल रोहतगी ने कहा माय लॉर्ड अब मैं गरीबों का केस देखने लगा हूं।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जमीन अधिग्रहण मामले की सुनवाई चल रही थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान जज मास्क लगाए हुए थे और हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे। पक्षकार की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पेश हो रहे थे। मुकुल रोहतगी ने सुनवाई के दौरान कहा कि माय लॉर्ड आप सभी सुरक्षा उपाय किए हुए हैं और सुनवाई कर रहे हैं इसको लेकर उन्हें खुशी है। तब जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि आपको देखकर भी खुशी हुई कि आप अपने चैंबर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के कारण चैंबर बंद कर दिए गए थे जो शुक्रवार को खोले गए जिसके बाद वकील अपने चैंबर से ही विडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये पेश हो रहे हैं।

रोहतगी बोले, मेरा मुवक्किल गरीब, सुनते ही हंस पड़े जज
सुनवाई जब आगे बढी तो मुकुल रोहतगी ने अपने क्लाइंट की ओर से केस की पैरवी करते हुए कहा कि उनका मुवक्किल गरीब है और उन्हें राहत दी जाए। इस पर जस्टिस अरुण मिश्रा मुस्कुराने लगे। इस पर मुकुल रोहतगी ने मौके की नजाकत को समझा और फिर कहा कि माय लॉर्ड अब मैं गरीबों की वकालत करने लगा हूं। अब लीगल फेटरनिटी बदल गई है। हम गरीबों का केस लड़ते हैं। दरअसल मुकुल रोहतगी देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं और उन्होंने जब दलील में कहा कि उनका मुवक्किल गरीब है तो ऐसी परिस्थिति बन गई कि जज मुस्कुराने लगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In रोचक खबरें

Leave a Reply

Check Also

मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को खुशखबरी.. 1 लाख रुपए और लैपटॉप मिलेगा.. जानिए क्या करना होगा

अगर आप मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.. क्योंकि आपके लिए बिहार …