हाथी पर बैठकर जागरुकता फैलाने निकले ‘पीएम’.. अवाक रह गए लोग

0

पूरी दुनिया में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे कारगर हथियार बताया जा रहा है. इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। बिहार में भी इस वैश्विक महामारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे.

‘पीएम’ ने चलाया जागरुकता
इस अभियान के तहत आज एक अनोखी तस्वीर समस्तीपुर की सड़कों पर देखने को मिली. जब हाथी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संदेश दिया जा रहा था. दरअसल, समस्तीपुर के प्रसिद्ध पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल भूपेंद्र प्रसाद सिंह को हाथी पर सवार कर कोरोना महामारी से संघर्ष, कोरोना बंदी, सोशल डिस्टेंस के पालन करने का संदेश दिलवाया गया.

लोगों को आकर्षित कर रही थी यात्रा
ये जागरूकता यात्रा अपने आप में जहां अनोखी थी, वही लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. हाथी पर सवार पीएम मोदी के हमशक्ल हर चौक चौराहे पर रुक कर प्रधानमंत्री मोदी के संदेश लोगों को सुनाते, फिर आगे बढ़ जाते. इस मौके पर पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर कई तरह के जानकारी दी है और उन्हीं जानकारी को लेकर यह यात्रा निकाली गई है.

लोगों ने फूल बरसा कर किया स्वागत
हाथी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हमशक्ल के द्वारा निकाली गई जागरूकता यात्रा का कई जगह शहरवासियों ने पुष्प वर्षा करके भी स्वागत किया. यह यात्रा समस्तीपुर (Samastipur) शहर के मथुरापुर घाट से शुरू हुई जो अलग-अलग मार्गों से गुजरती हुए लोगों को जागरूक करती रही. यात्रा के आयोजक महेंद्र प्रधान ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा लगातार जारी रहेगी. उन्होंने आम लोगों से हाट बाजार दुकान जैसी सार्वजनिक जगहों पर सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त करने का यह एकमात्र तरीका है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In रोचक खबरें

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …