सरकारी बैंकों को कोई भी चूना लगाकर चलता बन रहा है। पहले नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे कारोबारियों ने बैकों के हजारों करोड़ डकार लिए और अब चूहे भी लाखों लाखों रुपए साफ करने लगे हैं ।
असम के तिनसुकिया जिले में चूहों ने 12 लाख रुपए के नोट कुतर कर उन्हें रद्दी बना डाला। तमाम सिक्योरिटी फीचर से लैस और बेहद सुरक्षित माने जाने वाले एटीएम में घुसकर चूहों ने 12 लाख की करेंसी बरबाद कर दी। एटीएम में रखे जिन नोटों को चूहों ने नुकसान पहुंचाया। वे 500 और 2000 के नोट बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते एसबीआई का ये एटीएम 20 मई से बंद था। 11 जून को इसे ठीक करने पहुंचे टेक्निशन ने जब एटीएम खोला तो उनके होश उड़ गए। चूहों ने एटीएम के अंदर रखे 29 लाख में से 12 लाख की करेंसी कुतर कर रद्दी बना डाली थी। गुवाहाटी की एक फाइनेंशियल कंपनी F I S ग्लोबल बिजनेस सल्यूशन इस एटीएम की देख-रेख और इसमें कैश डिपॉजिट का काम करती है। सवाल ये उठ रहा है कि इतने लंबे समय तक एटीएम आउट ऑफ सर्विस क्यों रहा? टेक्नीशियन बुलाने में इतना वक्त क्यों लगा ? क्या इस दौरान एटीएम में किसी की आवाजाही नहीं हुई ? आखिर चूहे एटीएम के अंदर घुसे कैसे ?
बहरहाल नोटों की बरबादी की इस खबर ने बैंक अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं और मामले की जांच के लिए तिनसुकिया के स्थानीय थाने में FIR दर्ज कराई गई है…हालांकि बैंक का कहना है कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है…खराब नोटों की रिकवरी एटीएम की देखरेख करने वाली थर्ड पार्टी से कर ली जाएगी