लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी धमक दिखाई है. जमुई में नक्सलियों ने देर रात एक ज्वैलर्स के घर पर धावा बोला. लूटपाट का विरोध करने पर बाप-बेटी को गोली मार दी.
क्या है पूरा मामला
जमुई के मलयपुर में मनोरमा ज्वैलर्स के मालिक राजू साव के घर नक्सलियों ने धावा बोला. 15 से 20 की संख्या में आए नक्सलियों ने पहले तो ज्वैलर्स के घर को चारों तरफ से घेर लिया फिर जमकर लूटपाट कर घर को आग के हवाले कर दिया. साथ ही लूटपाट के दौरान विरोध करने पर नक्सलियों ने ज्वैलर्स और उसकी बेटी को गोली मार दी. दोनों बाप-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है
Bihar: A jeweller and his daughter shot at allegedly by naxals in Jamui. Relative (pic 3) says, "15-20 naxals entered the home, opened fire and looted the house." Both the injured are said to be in a stable condition. pic.twitter.com/7Sh3R4CjPR
— ANI (@ANI) May 7, 2019
वारदात में शामिल थीं महिलाएं
बताया जा रहा है कि लूटपाट की इस वारदात में चार से पांच महिलाएं भी शामिल थीं. इसी कारण से अंदेशा जताया जा रहा है कि यह एक नक्सली वारदात थी. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद कहा कि लूटपाट के बाद सभी नक्सली पहाड़ की तरफ भाग गए.
लोगों का कहना है कि नक्सली 40 से 50 मिनट तक लूटपाट करते रहे, लेकिन स्थानीय पुलिस नहीं पुहंची, जबकि लूटपाट की सूचना बहुत पहले ही पुलिस को दी गई थी. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक नक्सली जा चुके थे.