कोचिंग से लौट रहे छात्रों को टैंकर ने रौंदा, 4 की मौत

0

इस वक्त एक वक्त एक बड़ी खबर आ रही है बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) से । जहां दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत (Death) हो गई. हादसा नेशनल हाईवे 139 (NH-139)पर अम्बा पोल के पास हुआ है.

टैंकर-बाइक की हुई थी टक्कर
टैंकर और बाइक की टक्कर में मारे गए चार लोगों में से तीन छात्र बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी इस घटना के बाद टैंकर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मृतकों की पहचान अम्बा के किशुनपुर निवासी निखिल पाठक, हरिहरगंज निवासी हर्ष उर्फ टिक्कू और हरिहरगंज के ही प्रकाश के रूप में की गई है.

बाइक रौंदने के बाद पलट गया था टैंकर
हादसे में टैंकर चालक की भी मौत हो गई है। उसकी पहचान रोहतास के तिलौथू निवासी नंदू गौड़ के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि तीनों छात्र कोचिंग से पढ़ाई खत्म होने के बाद बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ. बाइक में टक्कर मारने के बाद टैंकर भी थोड़ी दूर जाकर पलट गया और उसके चालक की भी मौत हो गई.

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …