बिहार में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के एक विधायक का बेटा ही शराबबंदी कानून की धज्जी उड़ाते गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने सीवान सदर से बीजेपी विधायक व्यासदेव प्रसाद के नशे में धुत्त बेटे को गिरफ्तार किया है। उसके साथ उसके चार दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है। सभी नशे में धुत्त थे और उनकी गाड़ी से दो बोतल शराब बरामद हुई है।
यूपी बॉर्डर से हुई गिरफ्तारी
मैरवा में बीजेपी विधायक का शराबी बेटा अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। उसके साथ उसकी गाड़ी में दोस्त भी थे और सबने मिलकर शराब पी थी। पुलिस को उनकी कार में भी शराब की दो बोतलें मिली हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक का बेटा विकास कुमार उत्तर प्रदेश से किसी शादी समारोह में शामिल होकर बिहार लौट रहे थे। बिहार की सीमा में प्रवेश करने के बाद मैरवा पुलिस ने पांचों युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।
बीजेपी विधायक की सफाई
बीजेपी विधायक व्यासदेव ने अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद सफाई देते हुए कहा कि उनके बेटे ने शराब नहीं पी थी। उन्होंने कहा कि वो गाड़ी में जरुर बैठा था। लेकिन उसने शराब नहीं पी थी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो दोषी पाया जाता है तो कानून अपना काम करेगा।