बिहार में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. हालत ये रही कि पुलिस की टीम जब मामले को शांत कराने पहुंची तो लोगों ने उन्हें भी दौड़ा कर पीटा
क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में दामोदरपुर चकमुरमुर में सुबह करीब नौ बजे डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में जुट गए। पत्थरबाजी होने लगी। नाराज लोगों ने बाइक और साइकिल को फूंक दिया
पुलिस पर किया पथराव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची . लेकिन लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।