नक्सलियों और पुलिस में चार घंटे चली मुठभेड़, चार नक्सली ढेर

0

बिहार में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है । ये मुठभेड़ औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के दक्षिणी इलाके में सतनदिया नाला के पास हुई है. दोनों ओर से करीब चार घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है । जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए

सुरक्षा बलों को मिला था इनपुट
सुरक्षाबलों को नक्सली कमांडर अभिजीत यादव की टीम के पहुंचने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ और अभियान दल की टीम सर्च अभियान में लगी हुई थी। सुरक्षाबलों की टीम सतनदिया नाला के समीप पहुंची जहां नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई
नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जमकर फायरिंग हुई। दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं जिनकी पहचान की जा रही है। इस मामले में एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है।

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है । सुरक्षा बलों ने जहां चार नक्सलियों को मार गिराया है । साथ ही मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस एवं विस्फोटक बरामद किया है।

Load More Related Articles

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…