शादी से पहले मुश्किल में लालू के ‘लाल’

0

लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 12 मई को शादी है। घरवाले शादी की तैयारियों में जुटे थे लेकिन इस बीच इनकम टैक्स विभाग में तेजप्रताप और तेजस्वी को बड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग ने लालू परिवार के एक बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया है। इनकम टैक्स विभाग ने पटना हवाई अड्डे के पास फुलवारी शरीफ में एक दो मंजिला इमारत को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ये जमीन तेज प्रताप यादव के नाम पर थी। ये मकान करीब साढे पांच कट्ठा रैयती जमीन पर बना हुआ है, यानि इसका रकवा 7105 वर्ग फीट है । तीन चार प्लॉट को मिलाकर इस मकान को बनाया गया है। ये मकान पांच राइडिंग रोड, शेखपुरा में पड़ता है। अभी के मार्केट वैल्यू के हिसाब से इसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए हैं । बताया जा रहा है कि साल 2002 में कोलकाता की एक कंपनी फेयरग्रो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने इसे 65 लाख में खरीदा था। आपको बता दें कि फेयरग्रो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 2014 और 2017 के बीच लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ उनकी दो बेटियां रागिनी और चंदा यादव इस कंपनी में निदेशक के पद पर थे। जिसे लेकर पिछले हफ्ते इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली में रागिनी और चंदा यादव से पूछताछ की थी। इनकम डिपार्टमेंट ने पूछताछ के लिए 23 अप्रैल को तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को बुलाया था लेकिन दोनों भाई पेश नहीं हुए। जिसके बाद आयकर विभाग ने इसे बेनामी संपत्ति मानते हुए जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जमीन जब्त करने के बाद अब इनके खिलाफ बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत मुकदमा चलेगा। आपको बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव की तबियत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है । जहां एम्स में उनका इलाज चल रहा है । लालू यादव का हालचाल जानने के लिए तेजस्वी दिल्ली गए थे उधर इनकम टैक्स विभाग ने दोनों भाईयों की संपत्ति जब्त कर ली। यानि शादी से पहले तेजप्रताप यादव को झटका लगा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…