मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार ?

0

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कभी भी  महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि नीतीश कुमार बनारस से प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दे सकते हैं। सियासी बाजार में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि नीतीश कुमार महागठबंधन का चेहरा हो सकते हैं। इसके लिए वो मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छोड़कर केंद्र की राजनीति में आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि अगर नीतीश कुमार बनारस से चुनाव लड़ते हैं तो पूरा विपक्ष गोलबंद हो सकता है । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बनारस से चुनाव लड़ने का इरादा बदल सकते हैं। बनारस का जातीय समीकरण से भी नीतीश कुमार के पक्ष में है। ऐसे में नीतीश कुमार बनारस में पीएम मोदी को चुनौती दे सकते हैं। हालांकि ये शुरुआती विकल्प हैं और इनको लेकर अभी कोई ठोस बात सामने आती नज़र नहीं आ रही है लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।
उधर,नीतीश कुमार के महागठबंधन में दोबारा शामिल होने के मसले पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने मोर्चा खोल रखा है। तेजस्वी यादव का कहना है कि चाचा नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं। तो वहीं तेजप्रताप यादव ने तो अपने घर पर चाचा नीतीश की नो इंट्री का बोर्ड लगा रहा है। लेकिन जिस तरह से कांग्रेस और आरजेडी में नीतीश कुमार को लेकर तू-तू मैं मैं हो रही है । वो कुछ और ही संकेत दे रहे हैं ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…