बिहार में मंत्री के काफिले पर हमला, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग, DSP समेत कई घायल

0

बिहार मे पैक्स चुनाव (Pacs Election) के दौरान जमकर बवाल हुआ है. लोगों ने चुनाव के दौरान मतगणना (Counting) में गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री (Bihar) रमेश ऋषि देव के काफिले पर भी लोगों ने पथराव (Stone Plating) कर दिया और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. गनीमत ये रही कि इस हमले में मंत्री को चोट नहीं आई है लेकिन उनके काफिले में साथ चल रही एस्कार्ट गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
मामला सुपौल (Supaul) जिले के करिहो गांव के पास की है।

पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग
मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को काबू में लाने के लिए हवाई फायरिंग की । लेकिन पुलिस का ये दांव भी उल्टा पड़ गया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने इस दौरान पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया. पथराव की इस घटना में सदर डीएसपी विद्यासागर सहित कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं.

दो गिरफ्तार
हमले में एक स्थानीय पत्रकार भी घायल हो गया. घटना के बाद एसपी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. पथराव और हमले की इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Load More Related Articles

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…