नालंदा में RCP का रोड शो.. जानिए पूरा रोड मैप

0

जेडीयू के चाणक्य कहे जाने वाले आरसीपी उर्फ रामचंद्र प्रसाद सिंह का आज नालंदा में रोड शो है। आरसीपी सिंह के रोड शो को लेकर जेडीयू ने तैयारियां पूरी कर ली है। सड़क जगह-जगह बैनरों और पोस्टरों पटा है।

कहां-कहां से गुजरेगा काफिला

नालंदा जेडीयू के प्रवक्ता इंजीनियर अजय पटेल के मुताबिक आरसीपी सिंह का रोड शो कराय परसुराय में अल्ट्रा टेक सीमेंट फैक्ट्री से शुरू होगा। जिला जेडीयू प्रवक्ता अजय पटेल का कहना है कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। आरसीपी के रोड शो की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी. आरसीपी सिंह का काफिला डियावां होते हुए हिलसा बाजार पहुंचेगी. आरसीपी के काफिले के साथ साथ सैंकड़ों की संख्या में बड़ी गाड़ियां और हजारों मोटरसाइकिल साथ-साथ चलेंगे।


आरसीपी का काफिला हिलसा से थरथरी होते हुए नूरसराय पहुंचेगा. नूरसराय से अंधना मोड़ होते हुए सोहसराय और फिर बिहारशरीफ पहुंचेगा. बिहारशरीफ में कचहरी, कॉलेज मोड़ होते हुए खंदक पर और रेलवे क्रॉसिंग होते हुए अस्थावां पहुंचेगा। यहां से उनका काफिला फिर आगे बढ़ेगा और फिर सरमेरा के परनामा हाई स्कूल पहुंचेगा. जहां जेडीयू के अतिपिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

नालंदा के युवा जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार का कहना है कि राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह के स्वागत और उनके रोड शो के लिए युवा जेडीयू ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सन्नी कुमार ने नालंदा लाइव को बताया कि हजारों की संख्या में युवा जेडीयू के कार्यकर्ता रोड शो में हिस्सा लेंगे

नालंदा में क्यों पड़ी रोड शो की जरूरत

नौकरशाह से राजनेता बने आरसीपी सिंह को जेडीयू का सबसे बड़ा रणनीतिकार माना जाता है. वे खुद भी नालंदा से आते हैं और मुख्यमंत्री का गृह जिला भी नालंदा है. ऐसे में वो अपने गढ़ की किलाबंदी को मजबूत करना चाह रहे हैं ताकि यहां कोई घुसपैस न हो सके। अभी मौजूदा समय में हिलसा विधानसभा सीट पर आरजेडी का कब्जा है। और आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव यहां से विधायक हैं। अगर दोबारा वो यहां से चुने जाते हैं तो इससे जेडीयू की प्रतिष्ठा पर आंच आएगी। इसलिए नालंदा में रोड शो कर वो यहां भी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहते हैं

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह इन दिनों पूरे बिहार में रोड शो कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही हर रोड शो में कार्यकर्ताओं में अनुशासन देखने को मिलता है । ऐसे में नालंदा में भी जेडीयू ने अपने नेता के स्वागत और उनके रोड शो के लिए पूरी ताकत लगा दी है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…