छात्र लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रदेश अध्यक्ष को मारी गोली, हालत गंभीर

0

इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर (Samastipur) से आ रही है. जहां एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. इस बार अपराधियों ने अपनी गोली का निशाना छात्र लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा को बनाया है.

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि दो बाइक पर चार की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा के पेट्रोल पंप के निकट जाकर उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें रालोसपा नेता बेलाल राजा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है .

वारदात के बाद अपराधी फरार
गोलीबारी की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. जख्मी रालोसपा नेता के पिता वसीम राजा ने बताया कि इलमास नगर के तरफ से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद वह समस्तीपुर के तरफ भाग निकले. घटना के पीछे वजह क्या है या अभी साफ नहीं हो पाया है.

Load More Related Articles

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…