राज्यसभा सांसद और लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव अगला लोकसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे इसका खुलासा उन्होंने खुद कर दिया है। शरद यादव ने दावा किया कि वे मधेपुरा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें कि मधेपुरा लोकसभा सीट से अभी पप्पू यादव सांसद हैं। सहरसा में पत्रकारों से बात करते हुए शरद यादव ने नीतीश और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अपने किए वादों को छोड़कर बाकी सब कुछ कर रही है। नोटबंदी के कारण बैंकिंग व्यवस्था ठप हो गई है। डिजिटल इंडिया के नाम पर लोग परेशान हो रहे हैं। चौकीदार प्रधानमंत्री होने के बावजूद ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या और राहुल चौकसी जैसे उद्योगपति लाखों करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर फरार हो गए। आम जनता को अपने पैसे निकालने के लिए भी लाइन में लगना पड़ रहा है। जरूरत के वक्त बैंक पैसा देने में हाथ खड़े कर देते हैं। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए शरद यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया । उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, शिक्षा, पेंशन योजना, खनन नीति, मनरेगा कार्यक्रम, शराबबंदी आदि को फ्लॉप बताया।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार का महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ जाने के फैसले के बाद शरद यादव बागी हो गए थे। जदयू द्वारा काफी चेतावनी के बाद भी उन्होंने लालू यादव के साथ मंच साझा किया। इसके बाद जदयू की अपील के बाद उनकी राज्यसभा की सदस्यता भी खत्म कर दी गई। इसके बाद शरद यादव ने खुद की पार्टी बनाई और नाम रखा लोकतांत्रिक जनता दल। वे खुद को आज भी महागठबंधन का हिस्सा बताते हैं।
कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे शरद यादव … जानिए
sharad yadav fight loksabha election from madhepura Constituency