पटना में प्रशांत किशोर पर जानलेवा हमला.. बाल-बाल बचे

0

नीतीश कुमार के चहेते और जेडीयू में नंबर दो की हैसियत रखने वाले प्रशांत किशोर पर राजधानी पटना में जानलेवा हमला हुआ है।
पटना यूनिवर्सिटी में वाईस चांसलर के आवास के बाहर प्रशांत किशोर की गाड़ी पर छात्रों ने पथराव किया। जिसमें वे बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया.

क्या है पूरा मामला
पटना यूनिवर्सिटी यानि पीयू में 5 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होना है. 3 दिसंबर की शाम को 5 बजे के बाद छात्रसंघ का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था. इसके बाद जेडीयू के नेता प्रशांत किशोर पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे और वीसी से मुलाकात की थी। इस दौरान चीफ इलेक्शन ऑफिसर के सलाहकार प्रोफेसर रामशंकर आर्य भी बैठक में मौजूद थे। जबकि आचार संहिता के तहत किसी राजनीतिक पार्टी का कोई नेता विश्वविद्यालय परिसर में नहीं जा सकता है

इसे भी पढ़िए-पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़.. SSP सेल में तैनात सिपाही शहीद

तीन घंटे तक चली मुलाकात

वीसी से उनकी यह मुलाकात तीन घंटे तक हुई है. छात्र संघ चुनाव को देखते हुए वहां मौजूद कई छात्रों का आरोप है कि प्रशांत किशोर वीसी पर दबाव बनाने के लिए वहां पहुंचे थे. ताकि छात्र जदयू के उम्मीदवारों को चुनाव में मदद दिला सकें. हालांकि इस बवाल के बाद 10 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं,प्रशांत किशोर ने इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहाकि मेरे अंकल डिजास्टर मैनेजमैंट का प्रोजेक्ट ला रहे हैं. उसी पर बात करने वीसी आवास गया था. पीके के अंकल भी वीसी आवास में बैठक के दौरान मौजूद रहे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

प्रगति यात्रा पर CM नीतीश.. गुलदस्ता देने में गिरे कई नेता… सेकंड फेज का भी शेड्यूल जारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चर…