शादी समारोह में घुसा बेकाबू ट्रक, 8 की दर्दनाक मौत, 6 की हालत गंभीर

0

बिहार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है । बेकाबू ट्रक से कुचलकर 8 लोगों की मौत हो गई है . जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया है .

क्या है पूरा मामला
लखीसराय के हलसी बाजार के पास नकट मांझी के पोती की शादी थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए बारात लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव से आयी थी. खुशी के माहौल के बीच लखीसराय की तरफ से आ रहा अनियंत्रित ट्रक काल बनकर आया और उसने पहले बिजली के खंभे को अपने चपेट में लिया, उसके बाद बारातियों को रौंद डाला. हादसे में 3 बाराती और 5 सराती की मौत हो गई ।

हादसे के बाद हंगामा
हादसे के बाद नाराज लोगों ने हलसी बाजार के अंबेडकर चौक के पास सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे । जिसके बाद लखीसराय के एसपी मनीष कुमार, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया. बाद में मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक योजना का लाभ देने के एएसपी और एसडीओ के आश्वासन पर सड़क जाम खत्म खत्म किया गया.

शादी के माहौल में मौत की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है।

मरने वालों की लिस्ट
नकट मांझी पिता अकल मांझी, (65)
मंजीत कुमार, पिता रंजीत मांझी (12)
मुस्कान कुमारी, पिता महेंद्र मांझी (40)
राजीव कुमार, पिता रामदेव मांझी (18)
उमेश मांझी, पिता केशो मांझी (35)
धनराज कुमार, पिता कर्पूरी मांझी (16)
शम्भू मांझी, पिता चमरू मांझी (35)
गोरी मांझी, पिता बूढो मांझी (30)

गंभीर रूप से जख्मी
करकु मांझी, पिता घोंगु मांझी (30)
सन्नू मांझी, पिता छोटन मांझी (30)
मतलु मांझी, पिता मुकेश मांझी (12)
कर्पूरी मांझी, पिता गुलगुल मांझी (18)
अन्य।

Load More Related Articles

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…