बिहार में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गुड न्यूज़ है। बिहार में पीएमसीएच समेत चार मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा दी है। बिहार में एमबीबीएस की 160 सीटें बढ़ाई गई है । इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है । इन बढ़ी सीटों पर साल 2018-19 में नामांकन होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के मुताबिक पीएमसीएच में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ा कर 150 कर दी गई है, जबकि भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 50 से बढ़ा कर 100 कर दी गई है। वहीं दरभंगा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 90 से बढ़ाकर 100 कई है । मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भी एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई है। यहां एमबीबीएस की सीटें 50 से बढ़ा कर 100 कर दी गई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सीट बढ़ाने को लेकर कई दिक्कतें थी पर राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा इसका दायित्व लेने के बाद एमसीआई की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पटना एम्स में इमरजेंसी विभाग खोलने की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने का भरोसा दिलाया है।