बिहार में तबादलों का दौर जारी है। बिहार स्वास्थ्य सेवा के बाद अब कारा सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है। हिलसा जेल समेत 8 जेलों के जेलर बदले गए हैं। हिलसा उपकारा के जेलर अमरजीत सिंह का तबादला मंडल कारा शिवहर कर दिया गया है। जबकि मसौढ़ी उपकारा के जेलर संजय कुमार का तबादला मंडल कारा मुंगेर कर दिया गया है। इसके अलावा विक्रमगंज उपकार के जेलर मनोज कुमार का ट्रांसफर मधुबनी मंडलकारा कर दिया गया है। रोसड़ा उपकारा के जेलर राजेश कुमार राय को सीतामढ़ी मंडल कारा, शेरघाटी मंडल कारा के जेलर विपिन कमार को खगड़िया मंडल कारा, सीतामढ़ी मंडल कारा के जेलर इला इसर को भभुआ मंडल कारा, मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के जेलर सत्येंद्र कुमार को मुख्यालय और राजीव कुमार झा को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल का जेलर बनाया गया है । इन सभी पदाधिकारियों को अविलंब विरमित होकर ड्यूटी में योगदान करने को कहा गया है. राजीव कुमार झा वर्तमान में सहायक कारा महानिरीक्षक थे उन्हें शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर भेजा गया है.
इसे भी पढ़िए- अच्छी खबर- अब हाईटेक बनेगा आपका थाना