बिहार सरकार ने एक बार फिर जेलरों को तबादला किया है । सरकार ने बिहार कारा सेवा के 8 अधिकारियों को अलग जेलों में काराधीक्षक के तौर पर पदास्थापित किया है। गृह विभाग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
किसे कहां का जेलर बनाया गया
लालबाबू सिंह को हिलसा उपकारा का अधीक्षक बनाया गया है। लालबाबू सिंह भोजपुर के रहने वाले हैं। वहीं, नालंदा की रहने वाले श्रीमती ज्ञानिता गौरव को समस्तीपुर जेल का अधीक्षक बनाया गया है । ज्ञानिता गौरव अभी शेखपुरा जेल में तैनात थीं। वहीं, नालंदा के ही रहने वाले महेश रजक को नवादा जेल का अधीक्षक बनाया गया है. महेश रजक अभी बाढ़ उपकारा में तैनात थे। इसके साथ ही नालंदा के ही रहने वाले जितेंद्र कुमार को सेंट्रल जेल पूर्णिया का अधीक्षक बनाया गया है। जितेंद्र कुमार अभी पोस्टिंग के इंतजार में थे।
पदस्थापन के प्रतिक्षा में सतेंद्र कुमार को मंडल कारा अररिया का जेल अधीक्षक बनाया गया है. जबकि कैमूर के रहने वाले राधे श्याम सुमन को जहानाबाद जेल का अधीक्षक बनाया गया है । इसके अलावा इला इसर को भभुआ जेल से हटाकर कर मुख्यालय में अवकाश रक्षित पदाधिकारी बनाया गया है।