
पटना-बख्तियारपुर एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. हादसा दीदारगंज थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा के पास की हुआ।
हाइवा ने मोटर साइकिल सवार को कुचला
बताया जा रहा है कि टॉल प्लाज के पास तेज रफ्तार आ रही हाइवा गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक सड़क पर गिर गए और हाइवा की चपेट में आकर कुछ दूर तक घिसटता रहा। घटना इतनी वीभत्स है कि वो तस्वीर हम आपको नहीं दिखा सकते। दोनों युवकों के चीथड़े उड़ गए. दीदारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल युवकों की पहचान नहीं
सड़क दुर्घटना के शिकार दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. शहर के व्यस्तम टोल प्लाजा के पास ये घटना होने से वहां काफी भीड़ लग गई.