पटना एयरपोर्ट से सिटी बस सेवा की शुरुआत हो गई। बस सेवा का नाम एयरपोर्ट एक्सप्रेस रखा गया है। इस बस सेवा की शुरुआत बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से किया गया। परिवहन मंत्री संतोष निराला और परिवहन सचिव ने पटना एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर सेवा की शुरुआत की।
सुबह 6 बजे से चलेगी बस
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बसों का परिचालन सुबह छह बजे से जब तक फ्लाइट आएगी उस समय तक होगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा से फ्लाइट से सफर करने वाले मध्यम वर्ग के लोगों को काफी महंगे ऑटो किराया से राहत मिल जाएगी।
100 और 200 नंबर की बस चलेगी
बता दें कि इन दो बसों का परिचालन दो रूटों पर होगा। 200 नम्बर की बस गांधी मैदान से स्टेशन होकर आयकर गोलंबर, बेलीरोड, शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट तक जाएगी। 100 नम्बर की बस पटना जंक्शन से आर ब्लॉक से हज भवन होकर एयरपोर्ट तक जाएगी। गांधी मैदान से एयरपोर्ट का किराया अभी 30 रुपए तय किये गये हैं।