
अपराधियों ने बीसीए के छात्र (BCA) अरुण यादव को कॉल करके पहले बुलाया और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्र प्रॉपर्टी डीलर बड़कू यादव का बेटा है. मरने से पहले अरुण ने पुलिस के सामने सारी कहानी बताया फिर दम तोड़ दिया
क्या है पूरा मामला
मामला राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना इलाके की है. जहां चांगर मोड़ के चार पुलवा के समीप पास बदमाशों ने अरुण यादव को गोली मार दी. हमलावरों ने अरुण को पेट में एक गोली मारी और फरार हो गए. गोली लगने के बाद उसे बड़ी पहाड़ी के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हौ गई.
इसे भी पढ़िए-बिहार में 24 घंटे में 2328 नए मरीज, 11 की मौत, सेना बना रही है अस्थायी अस्पताल
मृतक प्रॉपर्टी डीलर का बेटा
26 साल का अरुण पेशे से प्रॉपर्टी डीलर बड़कू यादव का बेटा था. बड़कू का परिवार रामकृष्णानगर में रहता है. पिता का दावा है कि मंझले बेटे अरुण की हत्या के लिए किसी ने सुपारी दी है. अपराधी स्थानीय बताए जाते हैं. जबकि मेरी या मेरे बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं है.
इसे भी पढ़िए-सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से किसने गायब किए 15 करोड़ रुपए !.. जानिए
मरने से पहले अरुण ने बताई पूरी कहानी
अरुण ने मरने से पहले पुलिस को बताया था कि वो घर पर था. राकेश नाम के शख्स ने फोन कर उसे बुलाया. जिसके बाद वह घर से बाइक से निकला. घर से करीब 150 फीट की दूरी पर राकेश खड़ा था. इसी बीच राकेश और बब्ला उर्फ बबलू ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की. जब तक कुछ समझ पाते, राकेश ने पिस्टल निकाला और गोली मार दी. उसके बाद दोनों फरार हो गए
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में 8 और दुकान हुए सील.. जानिए. किन-किन दुकानदार पर दर्ज हुई FIR
आरोपियों की धर पकड़ में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान तेज कर दी है. पुलिस ने अरुण यादव के दो मोबाइल को भी बरामद किया है और उसकी कॉल डिटेल्स को जांच रही है.