
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आखिरकार छात्रों के सामने झुकना पड़ा। पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा की थी कि इंटरमीडिएट के रिजल्ट 7 जून को आएगा। जिसके बाद छात्रों ने इसका विरोध किया था। छात्रों का कहना था कि दिल्ली विश्वविद्यालय यानि डीयू में स्नातक कक्षाओं में नामांकन हेतु ऑनलइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 07 जून 2018 है। ऐसे में अगर बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 7 जून को आता है तो वे लोग डीयू में एडमिशन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। छात्रों के इसी मांग को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के रिजल्ट 7 जून के बजाय 6 जून को देने का फैसला किया है। यानि इस बार इंटरमीडिएट के रिजल्ट 6 जून को 2018 को आएंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट अंतिम चरण में है। इस साल इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में पैटर्न बदला गया था। इस बार विद्यार्थियों को बेहतर अंक प्राप्त करने की संभावना है। कला, वाणिज्य तथा विज्ञान तीनों संकाय में रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहने की संभावना है। इस साल बिहार बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 17.70 लाख तथा 12वीं के लिए 12.08 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी स्वीकार किया है कि भले ही रिजल्ट देर से आए लेकिन इस बार हमलोग पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहते हैं कि कोई गड़बड़ी ना हो। उन्होंने बताया कि हमलोगों का पूरा ध्यान इस पर है कि नतीजे में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो।