बिहार के जहानाबाद पंचमहला मेन रोड पर मध्य ग्रामीण बैंक के पास बुधवार को एक पुराने मकान का एक हिस्सा ढह गया जिसमें दबकर 4 लोगों की मौत हो गई. घटना में आधा दर्जन के करीब घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गए हैं. घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेज दिया गया है.
जहानाबाद में हुई घटना में एक पुराने मकान के सामने का हिस्सा गिरा है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष है. इस घटना में 4 लोग घायल भी हुए हैं जिनमें से दो को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जिस मकान के सामने का हिस्सा गिरा है, वह एक पुराना मकान है. इसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा था. मरने वालों के परिवार वालों को सरकार ने 4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.