राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है । जहां बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और कार में आग लगई. जिसमें जलकर ड्राइवर समेत दो लोगों की जलकर मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए हैं .
कहां हुआ हादसा
पटना-औरंगाबाद रोड पर अमहरा गोबर्धन बाबा के पास तेज रफ्तार वैगनआर कार सड़क किनारे पुल के ऊपर बने साइड रेलिंग से टकराने के बाद पलट गई। कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसमें बैठे ड्राइवर और सवार की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कार में बैठे दो और लोग बुरी तरह से झुलस गए.
मृतक की पहचान हुई
मृतकों में एक की पहचान बिहटा के कंचनपुर के 20 साल के पुलिस उर्फ अंश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे. ये सभी बिक्रम से बारात में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
सड़क पर मच गई अफरातफरी
स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के बाद जैसे तैसे तीन लोगों को निकला गया, लेकिन कार में अचानक आग लग गई जिसमें पुलिस उर्फ अंश की मौत मोके पर ही जलकर हो गई.