मानपुर गैंगरेप मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। जिससे सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो बनाया गया था। पकड़े गए सभी आरोपी सुरहेरी गांव के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़िए-दो बदमाशों ने नाबालिग से किया गैंगरेप
क्या है पूरा मामला
गया के एसएसपी राजीव मिश्र के मुताबिक मुफ्फसिल थाना इलाके के सुरहेरी गांव में शंकर यादव के अर्धनिर्मित मकान में प्रेमी युगल आया था। इसकी जानकारी कुछ स्थानीय लोगों को मिली। उन्होंने पहले युगल के साथ मारपीट और सामूहिक छेड़छाड़ की। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वारदात करीब दो महीने पहले 25 अगस्त की है। लेकिन वायरल वीडियो अब पुलिस के हाथ लगी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को धर दबोचा है। वायरल वीडियो में लड़की के साथ दुष्कर्म करते 10 लोग दिखे थे।
इसे भी पढ़िए-अब नालंदा में गैंगरेप- प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
किस-किस की हुई गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि वीडियो में प्रेमी युगल नाबालिग है। पुलिस को शुक्रवार को वीडियो मिला। जिसके बाद संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो में जिन लोगों का चेहरा दिख रहा था, उनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसपी वजीरगंज अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें मुफ्फसिल थाने के सुरहेरी गांव से आठ आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों में श्रीचंद कुमार (20 वर्षीय) पिता बालेश्वर रविदास, गुड्डू मांझी (20 वर्ष), पिता रामवृक्ष मांझी, प्रकाश रविदास (20) वर्ष पिता संजय रविदास, पिंटू रविदास पिता फगुनी रविदास, बब्लू रविदास (23 वर्ष), पिता कैलाश रविदास, विक्कू कुमार (20 वर्ष) पिता शिवशंकर मिस्त्री, सौरभ कुमार (22 वर्ष) पिता सुधीर कुमार (सभी सुरहेरी गांव निवासी), संजय कुमार (25 वर्ष) पिता कामेश्वर यादव ग्राम बहोरा बिगहा थाना मुफ्फसिल जिला गया के निवासी है।
पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
मुफस्सिल के थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के मुताबिक सभी आठ आरोपियों के खिला पॉक्सो एक्ट के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। एसएसपी ने कहा कि चूंकि लड़की और लड़का नाबालिग है, इसलिए काउंसलर उपलब्ध कराया गया है, ताकि दोनों आपबीती न्यायालय में दर्ज करा सकें। पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 8 मोबाइल जब्त किए। सीडीआर निकालने और विशेष जांच पड़ताल के लिए मोबाइल को एफएसएल भेजा गया है। हालांकि लड़की अभी पुलिस के सामने आने से बच रही है।