
पटना जिला के टाल क्षेत्र का आतंक कहे जाना वाला विजय उर्फ बहरा यादव गैंगवार में मारा गया है . गैंगवार की वारदात बीती रात को हुआ. जब बदमाशों ने बहरा यादव पर गोलियों की बौछार कर दी.
क्या है मामला
मामला पटना जिला के पंडारक थाना के मझला बीघा से जुड़ा है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने कुख्यात (Criminal)विजय उर्फ बहरा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बीती रात को बहरा अपने घर के बाहर बैठा था इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग आए और ताबड़तोड़ गोलियां मारते हुए फरार हो गए.
इसे भी पढ़िए-टाल में फिर शुरू होगा गैंगवार ? अनंत सिंह और विवेका पहलवान के बीच जंग की पूरी कहानी.. जानिए
कई मामलों का था आरोपी
विजय यादव उर्फ बहरा रंगदारी सहित हत्या के मामलों में आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो वो हाल में ही जेल से छूट कर आया था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.
नरसंहार में था हाथ
एक दशक पहले सात लोगों को गोली मारकर हत्या करने के बाद बहरा यादव का टाल इलाके में कब्ज़ा हो गया था. बहरा के नाम से ही दहशत हो जाती थी. लम्बे समय तक बहरा जेल में सज़ा काट चुका था. माना जा रहा है कि इसके बाद टाल क्षेत्र एक बार फिर गैंगवार तेज हो जाएगा.