इज्जत बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदी छात्रा, हालत गंभीर

0

अपनी अस्मत बचाने के लिए एक छात्रा चलती ट्रेन से कूद गई । जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई है । इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । नाबालिग छात्रा से  बरौनी से चलकर दानापुर जाने वाली सवारी गाड़ी में बुधवार की शाम दुष्कर्म का प्रयास किया गया  वारदात मोकामा और मोर स्टेशन के बीच की है। छात्रा मनचले से बचने के लिए ट्रेन की रफ्तार कम होने पर कूद पड़ी। आरोपित फरार हो गया।  जानकारी के अनुसार छात्रा मोकामा के एक टोले की रहने वाली है। बाढ़ स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है। बुधवार शाम बाढ़ जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई। कुछ मनचले पीछा करते हुए नाबालिग के साथ ट्रेन में बैठ गए। इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बाढ़ स्टेशन के बाद ही बढ़ती है। लेकिन उससे पहले ही उससे छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म की कोशिश की गई । जिसके बाद 17 साल की छात्रा  मोर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही कूद पड़ी। कुछ देर अचेत रहने के बाद मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। आरपीएफ व रेलकर्मियों की मदद से पीडि़ता को बरहपुर गांव स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। छात्रा काफी घबराई हुई थी। मोकामा रेल थाने की पुलिस नाबालिग का बयान लेने का प्रयास कर रही थी।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …