कल शाम 4.30 बजे आएगा इंटर का रिजल्ट

0

बिहार में 12 लाख इंटमीडिएट के छात्रों का इंतजार कुछ घंटे में खत्म होने वाला है। गुरुवार यानि 6 जून को शाम साढ़े चार बजे बिहार बोर्ड इटमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। इंटरमीडिएट के नतीजे की घोषणा माननीय शिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री आर०के०महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहेंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट www.bsebssresult.com/bseb, 
www.biharboardonline.bihar.gov.in  और  biharboard.ac.in पर जारी किया जाएगा।

आपको बता दूं कि इस बार बिहार बोर्ड ने परीक्षाएं काफी पहले करा ली थी। 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य के 1384 केंद्रों पर एग्जाम हुए थे।

पिछले वर्ष साइंस में 30.11 प्रतिशत, कॉमर्स में 73.76 प्रतिशत और आर्ट्स में 37 प्रतिशत स्टूडेंस पास हुए थे।

वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा करीब 17 लाख 70 हजार विद्यार्थियों ने दी थी जिसके नतीजे 20 जून को घोषित होंगे।

इस बार बिहार बोर्ड इंटर स्टूडेंट्स को अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें कि लेंग्वेज में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा। अगर किसी छात्र का कुल प्राप्तांक 75 फीसदी है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है तो उस छात्र को पास कराने के लिए बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पटना

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …