कृप्या ध्यान दें- फिर बदला इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का डेट, 16 नहीं अब 13 जुलाई से होगी परीक्षा

0

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके परिजनों के लिए बेहद जरूरी खबर है। बिहार बोर्ड ने इंटमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। अब 16 जुलाई की बजाय 13 जुलाई से ही शुरू होगी इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा। आपको बता दें कि पहले 9 जुलाई से परीक्षा शुरू होने वाली थी। जिसे बढ़ाकर 16 जुलाई कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर इसमें बदलाव करते हुए 13 जुलाई से कर दिया गया है। नए कार्यक्रम के मुताबिक 13 से 20 जुलाई के बीच परीक्षा होगी। परीक्षा पहले की ही तरह दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9.45 से दोपहर 01.00 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से 05.00 बजे तक होगी। बोर्ड ने पहली बार दो विषयों में फेल छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। 2017 तक एक ही विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते थे।


परीक्षा का कार्यक्रम
13 जुलाई- प्रथम पाली में बायोलॉजी और अर्थशास्त्र तथा दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र और वोकेशनल के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी।
14 जुलाई- प्रथम पाली में साइंस व कॉमर्स संकाय के लिए भाषा विषय और कला के लिए म्यूजिक तथा दूसरी पाली में कृषि और समाजशास्त्र और वोकेशनल के लिए राष्ट्रभाषा अंग्रेजी।
16 जुलाई- प्रथम पाली में फिजिक्स और होम साइंस तथा द्वितीय पाली में इतिहास, कॉमर्स संकाय के लिए अर्थशास्त्र तथा वोकेशनल ट्रेड वन।
17 जुलाई- प्रथम पाली में भूगोल और कॉमर्स संकाय के लिए अकाउंटेंसी तथा द्वितीय पाली में कला संकाय के लिए एनआरबी एंड एमबी और वोकेशनल ट्रेड टू।
18 जुलाई- साइंस और कला संकाय के लिए मैथेमेटिक्स तथा द्वितीय पाली में साइंस और कॉमर्स संकाय के लिए एनआरबी एंड एमबी, राजनीतिक विज्ञान और वोकेशनल ट्रेड थ्री।
19 जुलाई- कला संकाय के लिए भाषा और कॉमर्स संकाय के लिए एंटरप्रिन्योरशिप तथा द्वितीय पाली में तीनों संकाय के लिए कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी और वोकेशनल के लिए फाउंडेशन कोर्स।
20 जुलाई- केमिस्ट्री, मनोविज्ञान तथा द्वितीय पाली में कला संकाय के लिए योग, फिजिकल एजुकेशन

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …