पटना जिले में 40 लोग तड़ीपार … जानिए लिस्ट में किसका किसका नाम

0

लोकसभा चुनाव को लेकर पटना प्रशासन ने कमर कस ली है। पटना के डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त लोक सभा चुनाव की तैयारी के संबंध में पुलिस अधीक्षकों, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में भयमुक्त चुनाव को लेकर पांडव गिरोह के सरगना संजय समेत 40 लोगों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत तड़ीपार नोटिस जारी करने का फैसला लिया गया। साथ ही चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया।

साथ ही सभी नाकाओं पर पटना शहर से बाहर जाने वाली वहनों एवं बाहर से पटना आने वाली वाहनों का सघन्न चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है। वाहनों का चेकिंग कर शराब, नगद राशि,आर्म्स एवं पोस्टर/बैनर का चेकिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।

कुमार रवि ने कहा कि अगर शराब, सीमा से अधिक नगद राशि,आर्म्स एवं बिना मुद्रण संख्या एवं मुद्रक के नाम का पम्पलेट, पोस्टर/बैनर पाया जाता है, तो विभिन्न धाराओं के अंतर्गत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर क्राईम कंट्रोल एक्ट के तहत पटना जिले के 40 व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

जिसकी विवरणी निम्न प्रकार हैः-

1. सुकेश शर्मा, पिता-स्व0 नवलेश शर्मा, सा0-गोखुला, थाना-भगवानगंज, जिला-पटना।
2. मुकेश शर्मा, पिता-स्व0 नवलेश शर्मा, सा0-गोखुला, थाना-भगवानगंज, जिला-पटना।
3. संजय यादव, पिता-राजवली यादव उर्फ रामवली यादव, सा0-रसलपुर, थाना-धनरूआ, जिला-पटना।
4. साधु यादव उर्फ सुरेन्द्र यादव, पिता-रामनारायण यादव, सा0-बढई टोला, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना।
5. विक्रम कुमार, पिता-अजय सिंह, सा0-कुम्हार टोली, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना।
6. रूपेश कुमार, पिता-राजन सिंह, सा0-वीरकुँवर सिंह काॅलनी, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना।
7. राकेश उर्फ राजा कुमार, पिता-रमेश राम, सा0-दाउदपुर, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना।
8. संजु पासवान, पिता-शिव वलभ पासवान, सा0-बारा, थाना-भगवानगंज, जिला-पटना।
9. अरूण कुमार उर्फ लोला यादव, पिता-उमानाथ सिंह, सा0-पोठही, थाना-पुनपुन, जिला-पटना।
10. धर्मवीर पासवान, पिता-छोटे पासवान, सा0-जौदीचक, थाना-धनरूआ, जिला-पटना।
11. संजय सिंह, पिता-रमेश सिंह, सा0-नीमा, थाना-धनरूआ, जिला-पटना।
12. प्रेमचन्द यादव, पिता-विजेन्द्र यादव, सा0-रोहिलापर, थाना-भगवानगंज, जिला-पटना।
13. लड्डु भगत, पिता-किशोर भगत, सा0-चैनपुर, थाना-भगवानगंज, जिला-पटना।
14. पोखन यादव, पिता-रामदेव यादव, सा0-पंसारी, थाना-भगवानगंज, जिला-पटना।
15. महेश यादव उर्फ बहिरा, पिता-लालदेव यादव, सा0-रोहिलापर, थाना-भगवानगंज, जिला-पटना।
16. सोनु कुमार, पिता-सुरेश सिंह, सा0-वाजितपुर, थाना-पीपरा, जिला-पटना।
17. विक्रम कुमार, पिता-अजय सिंह, सा0-कुम्हार टोली, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना।
18. फकीरा रविदास, पिता-जगदीश रविदास, सा0$थाना-पीपरा, जिला-पटना।
19. बबन भगत, पिता-अशोक भगत, सा0-डिहरी, थाना-पीपरा, जिला-पटना।
20. विशाल यादव, पिता-निर्मल यादव, सा0-मणीचक, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना।
21. चन्दन कुमार, पिता-ललन प्रसाद, सा0-रहमतगंज, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना।
22. अखिलेश कुमार उर्फ रूखा उर्फ गौतम, पिता-सियाशरण यादव, सा0-मणीचक, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना।
23. सुदामा महतो, पिता-शम्भु महतो, सा0-जयपुर धनुकी, थाना-अगमकुंआ, जिला-पटना।
24. गोविन्द कुमार, पिता-विश्वनाथ महतो, सा0-जयपुर धनुकी, थाना-अगमकुआँ, जिला-पटना।
25. राजीव कुमार, पिता-नन्हकी महतो, सा0-जयपुर धनुकी, थाना-अगमकुआँ, जिला-पटना।
26. राजीव कुमार, पिता-अशोक महतो, सा0-जयपुर धनुकी, थाना-अगमकुआँ, जिला-पटना।
27. मुकेश कुमार, पिता-आस नारायण राय, सा0-जनता रोड, पत्थर गली, थाना-गर्दनीबाग, जिला-पटना।
28. राहुल कुमार, पिता-महेन्द्र राय, सा0-चांदमारी, थाना-शाहपुर, जिला-पटना।
29. अविनाश कुमार उर्फ लड्डु, पिता- कुमार, सा0-चकदमड़िया, थाना-गर्दनीबाग, जिला-पटना।
30. अजय नट, पिता-खिरी नट, सा0-जगजीवन नगर चितकोहरा पुल के नीचे, थाना-हवाई अड्डा, जिला-पटना।
31. पिन्टु कुमार, पिता-महामाया राय, सा0-जनता रोड पत्थर गली, थाना-गर्दनीबाग, जिला-पटना।
32. राहुल कुमार, पिता-रमेश प्रसाद, सा0-विष्णुपुरी बालपुर, थाना-गर्दनीबाग, जिला-पटना।
33. शुभम, पिता-रविन्द्र कुमार, सा0-जगदेव पथ, बी0एम0पी0 मंदिर, बिजली ऑफिस, थाना-हवाई अड्डा, जिला-पटना।
34. काला नाग उर्फ नगवा, पिता-रामचन्द्र प्रसाद, सा0-चित्कोहरा बाजारा सब्जी मंडी, थाना-गर्दनीबाग, जिला-पटना।
35. निशांत कुमार उर्फ निशु, पिता-राजेन्द्र प्रसाद राय, सा0-अलकापुरी रोड नं0-5, थाना-गर्दनीबाग, जिला-पटना।
36. रोहित कुमार, पिता-स्व0 नागेश्वर सिंह, सा0-सी0डी0ए0 काॅलनी, संत विनोवाभावे स्कूल के पास थाना-शास्त्रीनगर, जिला-पटना।
37.चिकु उर्फ रणबीर, पिता-शिवचन्द्र मंडल, सा0-नेपाली कोठी, नियर हीरा पन्ना, थाना-श्रीकृष्णापुरी, जिला-पटना।
38. धर्मेन्द्र कुमार, पिता-विश्वनाथ प्रसाद, सा0-सरिस्ताबाद, थाना-गर्दनीबाग, जिला-पटना।
39. सेठिया महतो उर्फ सेठिया कुमार, पिता-अशोक महतो, सा0-जयपुर धनुकी, थाना-अगमकुंआ, जिला-पटना।
40. धमेन्द्र महतो, पिता-प्रदीप महतो, सा0-जयपुर धनुकी, थाना-अगमकुंआ, जिला-पटना।

समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पी0के0 दास, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेन्द्र कुमार भील, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पटना

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…