बिहार की राजधानी पटना में कंप्यूटर शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिसमें कई शिक्षकों को चोटें आई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सूबे के 1832 शिक्षक अपनी नौकरी की मांग को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने निकले थे इसी दौरान पुलिस से उनकी नोंक झोंक हुई. जिसके बाद पुलिस ने टीचरों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है.
Patna: Police lathi-charged contractual computer teachers today who were protesting in front of the Vidhan Sabha demanding permanent posting. #Bihar pic.twitter.com/oqOotPr7HW
— ANI (@ANI) June 27, 2019
विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे टीचर
बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कंप्यूटर टीचर कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग इलाके में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे. पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज इन शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार विधान सभा को घेरना चाहा. पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और शिक्षकों को रोकने का भी पूरा प्रयास किया गया . जब प्रदर्शनकारी टीचर नहीं माने तो पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा
मुख्यमंत्री नीतीश ने दिया था भरोसा
बिहार के 1832 शिक्षक लगातार 674 दिनों से नौकरी की मांग को लेकर धरना पर हैं. डेढ़ साल बाद भी कम्प्यूटर शिक्षकों की पुनर्बहाली नहीं हुई है. शिक्षकों की मानें तो सीएम के अश्वासन के बाद भी उनकी मांगें अधूरी हैं इस कारण से शिक्षकों ने विधानसभा के सत्र के दौरान जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है.