
हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आस पास भीड़ इकट्ठा हो गई। वहां मौके पर मौजूद लोग पुलिसकर्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी का नाम राम इकबाल रविदास बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राम इकबाल रविदास एक बाल कैदी को लेकर जुवेनाइल कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी दी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बाल कैदी को छुड़ाने की नीयत से ही पुलिसकर्मी को गोली मारी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।