स्कूली बस की चपेट में आने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी है. मामला राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर इलाके की है ।
क्या है पूरा मामला
रामकृष्णा नगर इलाके में स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चे घर लौट रहे थे. उसी दौरान इलाके से एक स्कूली बस गुजर रही थी. स्कूली बस ने वहां से गुजर रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी. इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था.
लोगों ने किया हंगामा
बच्चे की मौत के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और रोड जामकर बवाल करने लगे. घटना की सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया